Breaking News

हापुड़- दो दरोगा सस्पेंड व दो लाइन हाजिर मचा हडकंप


 


 -एसपी ने शराब तस्करों को खिलाफ दर्ज मुकदमे में लाभ पहुंचाने पर की कार्रवाई


हापुड़-  जनपद में खाकी और शराब माफिया का गठजोड़ का मामला बार फिर उजागर
होने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त तेवर दिखाते हुए  4
दरोगा पर कार्रवाई करते हुए 2 को सस्पेंड व दो दरोगा को लाइन हाजिर कर
दिया। जबकि देहात व बाबूगढ़ थाना प्रभारियों व एक दरोगा के विरुद्ध उनकी
भूमिका पर जांच बैठाई हैं। जिससे पुलिस महकमें में हडकंप मच गया।
       मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध शराब की बिक्री को लेकर
पुलिस कप्तान के निर्देश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ
हैं। इस बीच एक मामलें में एक शराब तस्कर को दर्ज मुकदमें में लाभ
पहुंचानें की शिकायत पर कप्तान ने मामलें की जांच सीओ सिटी वैभव पांड़ें
को सौंपी थी।
    पुलिस कप्तान नीरज जादौन ने सीओ सिटी की जांच पर थाना हापुड़ देहात
में तैनात दरोगा सुरेश कुमार व बाबूगढ़ थानें में तैनात दरोगा प्रमोद
कुमार को निलम्बित कर दिया।
इस मामलें में एसपी ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी व हापुड़ देहात थाना प्रभारी व
दरोगा ओमकार गंगवार के विरुद्ध जांच बैठाकर सात दिन में रिपोर्ट देनें के
निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा कप्तान ने कुचेसर रोड़ चौकी प्रभारी सुमित तोमर व दोमयी चौकी
प्रभारी महेन्द्र पाल शर्मा को निलम्बित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्यवाही से जनपद के 10 थाना क्षेत्रों में तैनात
पुलिसकर्मियों व अधिकारियों में हडकंप मच गया। कप्तान नीरज जादौन ने
पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गलत कार्यों में लिप्त
पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Related News

Leave a Comment

Previous Comments

Loading.....

No Previous Comments found.