Breaking News

बिजनौर : पिता न बच्चा बेंचा



 बिजनौर, (आईपीएन)। कोरोना महामारी के दौर में मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहे एक परिवार के पिता ने अपने बड़े बीमार भाई के इलाज के लिए पैसा ना होने की एवज में अपने 4 साल के मासूम बच्चे को अपने ही दोस्त को लाखों रुपए में बेच दिया मीडिया की सुर्खियों में आए मामले को लेकर बिजनौर पुलिस व प्रशासन ने मासूम बच्चे को घर वापिस भिजवा दिया है।
ये तस्वीरे है बिजनौर के चंपा देवी इलाके की जहां पर मनोज सैनी का गरीब परिवार रहता है मनोज सैनी के तीन बच्चे हैं साल भर पहले मनोज की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। कोविड-19 वैश्विक महामारी में लगे कोरोना कर्फ़्यू से बुरी तरह टूट गया था इधर मनोज का बड़ा भाई प्रवीण पिछले 1 साल से गैंग रिंग नाम की बीमारी से जूझ रहा है प्रवीण की मानें तो भाई का कारोबार खत्म होने की वजह से मनोज के पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी जिसके चलते मनोज को कोई उधार पैसे भी नहीं दे सकता था जिसकी वजह से भाई ने सोचा भाई का इलाज भी हो जाएगा साथ ही कारोबार हो जाएगा जिसे लेकर पिता ने अपने 4 साल के मासूम बच्चे को अपने दोस्त को लाखों रुपए में बेच दिया मनोज ने एक नई ई-रिक्शा बच्चे को बेचने से आए पैसे से खरीद ली जो इस वक्त पुलिस ने थाने में खड़ी कर रखी है।
 इधर जैसे ही पुलिस प्रशासन के अफसरो को मीडिया के माध्यम से इस खबर की सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई एस पी डॉ धर्मवीर सिंह के मुताबिक मनोज सैनी नाम के पिता ने अपने 4 साल का बच्चा अपने दोस्त विजयपाल को गोद दे दिया था लेकिन गोद देने की कागजी प्रक्रिया व लोक लाज के डर से बच्चे को बच्चे के पिता को सौंप दिया गया है साथ ही बच्चा बेचने की बात को एसपी बेबुनियाद बता रहे हैं ।

Related News

Leave a Comment

Previous Comments

Loading.....

No Previous Comments found.