Breaking News

मायावती ने कहा : केन्द्र एवं राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति से काम करने की जरूरत


लखनऊ, 16 अक्टूबर 2022 (आईपीएन)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि अमेरिकी अखबार में भारत-विरोधी विज्ञापन आदि चिन्ताजनक हालात पैदा कर रहे हैं, जिसका खण्डन ही नहीं बल्कि सही समाधान भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति से काम करने की जरूरत।
मायावती ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘रुपये का अनवरत अवमूल्यन, विदेशी मुद्रा भण्डार में कमी, चरमराती अर्थव्यवस्था, बदतर भूख सूचकांक सहित विश्व संगठनों द्वारा भारत सम्बंधी निगेटिव रिपोर्ट के बीच अमेरिकी अखबार में भारत-विरोधी विज्ञापन आदि चिन्ताजनक हालात पैदा कर रहे हैं, जिसका खण्डन ही नहीं बल्कि सही समाधान भी जरूरी।’’
अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि ‘‘बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर निर्मित भारत का कल्याणकारी, समतामूलक व मानवतावादी संविधान दुनिया के लिए आज भी आदर्श होने के बावजूद भारत की वैश्विक इमेज जिस प्रकार से प्रभावित हो रही है वह दुःख व चिन्ता की बात है। केन्द्र एवं राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति से काम करने की जरूरत।’’

Related News

Leave a Comment

Previous Comments

Loading.....

No Previous Comments found.