Breaking News

BJP ‘‘वोटर चेतना अभियान‘‘ के माध्यम से नवमतदाताओं के बीच करेगी जनजागरण, कार्यशाला 22 को


लखनऊ, 21 अगस्त 2023 (आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी 22 अगस्त मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर ‘‘वोटर चेतना अभियान‘‘ के लिए कार्यशाला आयोजित करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह कार्यशाला में अभियान को लेकर प्रशिक्षण देगें।
भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने आईपीएन को बताया कि भाजपा जिम्मेदार राजनैतिक दल के रूप में अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ‘‘वोटर चेतना अभियान‘‘ के माध्यम से नवमतदाताओं के बीच जनजागरण करेगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि अभियान की प्रभावी रूप से सफलता के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 
कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय मतदाता प्रमुख, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा जिला मतदाता प्रमुख सम्मिलित रहेंगे।

Leave a Comment

Previous Comments

Loading.....

No Previous Comments found.