लखनऊ, 13 सितम्बर 2023 (आईपीएन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि 29 अगस्त को जनपद हापुड़ में महिला अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तगणों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं पर प्रदेश की पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज में दोषी पुलिस कर्मियों एवं उच्च अधिकारियों पर प्रशासन द्वारा अनुशासानात्क कार्यवाही नहीं की गई। लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं का अस्पताल में हाल-चाल लेने पर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) हापुड़ की सरकारी आबद्धता समाप्त कर दी गई जिससे कि वर्तमान सरकार का अधिवक्ता विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में जब अधिवक्ता आम जनता का साथ देता है तो अधिवक्ता के खिलाफ अनुचित कार्यवाही विधि द्वारा स्थापित शासन के नुमाइंदा अधिवक्ता के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्यवाही लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी है, जिसका कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हक एवं हकूक की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। हापुड़ की घटना के तुरन्त बाद ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल जनपद हापुड़ पहुंचकर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर हापुड़ जिला बार का समर्थन देने हेतु पत्र जारी किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए कल 12 सितंबर को भी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्येक जिले के जिला/शहर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रत्येक जिला चेयरमैन को बार के आंदोलन को अपना समर्थन देने का पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
विभाग के चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस शासित राजस्थान ने एडवाकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मंजूरी दी है उसी प्रकार उ0प्र0 में भी एडवाकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करेे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा द्वारा विपक्षी दल के नेताओं की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर अथवा उनके घरों पर छापेमारी कर प्रताड़ित किया जा रहा है सरकार की यह तानाशाही लोकतंत्र को कमजोर कर रही है, तथा जनता में भय व्याप्त करने की कोशिश कर रही है।
वार्ता में मुख्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 हिलाल अहमद नकवी, डॉ0 सुधा मिश्रा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कोर कमेटी के सदस्य इन्द्र प्रताप सिंह एवं बी0एल0 भारतीय, महासचिव अभिषेक यादव, सचिव अनिल कुमार राजवंशी, इमरान आसिम खान, शील कुमार वर्मा मौजूद रहे।
No Previous Comments found.
Leave a Comment