Breaking News

केजीएमयू ने रेडियोडायग्नोसिस विभाग का 36वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया


लखनऊ, 17 दिसम्बर 2022 (आईपीएन)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेडियोडायग्नोसिस विभाग का 36वाँ स्थापना दिवस समारोह कलाम सेंटर के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी कुलपति, केजीएमयू एवं मुख्य वक्ता डॉव पारूल गर्ग एडीशनल डायरेक्टर रेडियोलॉजी, जेपी हॉस्पिटल नोएडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडियोडायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ अनित परिहार ने की। 
पद्मश्री डॉ एसएस सरकार ओरेशन की वक्ता डॉव पारूल गर्ग ने इंटरवेंशनल के क्षेत्र में होने वाले विकास के बारे में बताया कि किस प्रकार मरीजों को बिना बड़े ऑपरेशन के रोग मुक्त किया जा सकता है। डॉव गर्ग ने यह भी बताया कि महिलाओं में बांझपन के मुख्य कारण जो फैलोपीयन स्थूल में रुकावट है, उसका भी बिना ऑपरेशन के सिर्फ कुछ चंद मिनटों में गाइड वायर बैलून डाइलेटेड द्वारा इलाज संभव है।
कार्यक्रम में फिलिप्स कंपनी एवं डॉव दुर्गेश द्विवेदी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आगामी संभावनाएं एवं विकास पर विस्तृत चर्चा की गयी। 
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष रेडियोडायग्नोसिस डॉव अनित परिहार के द्वारा बच्चों में जन्म की के समय ऑक्सीजन की कमी से संबंधित दुष्प्रभाव की चर्चा की गई तथा डॉ मनोज कुमार ने डिजिटल रेडियोग्राफी, डॉ गौरव राज ने लिवर इमेजिंग और डॉ नितिन दीक्षित ने इंटरवनेशनल रेडियोलोजी के बारे में बताया। 
कार्यक्रम में डॉ गौरांग पांडे को बेस्ट पी.जी. क्षात्र का मेडल प्रदान किया गया है तथा भूतपूर्व विभागाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। 

Related News

Leave a Comment

Previous Comments

Loading.....

No Previous Comments found.