Breaking News

वाराणसी जं (कैंट) स्टेशन पर ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील’ का हुआ शुभारम्भ


लखनऊ, 21 अगस्त 2023 (आईपीएन)। वाराणसी जं (कैंट) स्टेशन पर सोमवार को यात्री आश्रय के निकट नव-निर्मित रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारम्भ किया गया। इसका शुभारम्भ एक 06 वर्षीय बालिका रेल यात्री कु. दीप्ती मौर्या के द्वारा फीता काटकर किया गया जोकि गाड़ी संख्या 12334 विभूति एक्स. से रामबाग से यात्रा करते हुए अपने परिवार सहित वाराणसी जं (कैंट) स्टेशन पर आई थी। यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट एवं लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। मील ऑन व्हील अभियान के तहत इन रेल रेस्टोरेंट के प्रति यात्रियों में अत्यंत उत्सुकता है। वाराणसी सहित आमजन एवं रेलयात्रियों को शानदार खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी जं स्टेशन परिसर में उत्तर रेलवे का यह पहला रेस्टोरेंट ऑन व्हील है जिसकी पहल रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए की गयी है। यह रेस्टोरेंट एक अनूठी पहल है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को अनोखेपन का अहसास एवं लजीज व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई, वीडियो पैनल पर दर्शनीय स्थलों की जानकारी जैसी बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी। इस रेस्टोरेंट की स्थापना के लिए रेलवे ने वाराणसी जं स्टेशन परिसर में स्थान के साथ एक परित्यक्त कोच एवं रेलवे ट्रैक को उपलब्ध कराया था, जिसका रंगरोगन एवं साज-सज्जा रेस्टोरेंट संचालक द्वारा  व्यवसायिक दृष्टिकोंण से करवा कर इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/वाराणसी लाल जी चौधरी, स्टेशन निदेशक/वाराणसी गौरव दीक्षित सहित अन्य रेल कर्मी एवं रेल यात्री उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Previous Comments

Loading.....

No Previous Comments found.