लखनऊ, 02 नवम्बर (आईपीएन)| उत्तर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की सभी सीटों पर हमारी पूरी तैयारी है, बूथ स्तर तक हम अपना संगठन खड़ा कर चुके हैं. पार्टी का कहना है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर उखाड़ना हमारा लक्ष्य है. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहां है कि हमने बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया है. भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जो वादा खिलाफी जनता से की है और उसको लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. इसके साथ 2004 से 2014 तक UPA 1 और UPA 2 की कांग्रेस सरकार ने जनहित की योजनाएं बनाई चाहे वह 72000 करोड रुपए कर्ज माफी हो, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, जैसी तमाम कांग्रेस की जनहित की योजनाएं लोगों को बताने का काम कर रहे हैं. प्रवक्ता श्री अवस्थी कहते हैं कि भाजपा सरकार ने इधर 10 सालों में आम जनता के लिए कुछ नहीं किया, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, किसानों के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते रहे, हम इन सब बातों को लेकर जनता के बीच में पूरी तैयारी से जा रहे हैं. UP कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन को लेकर जो प्रश्न है उस पर राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय अंतिम होगा लेकिन प्रदेश में हमारी तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर उखाड़ना हमारा लक्ष्य है.
No Previous Comments found.
Leave a Comment